Preray Foundation

!!एक कदम मानवता की ओर!!

About Us

Preray foundation is a non-profit organization dedicated to improving the lives of underprivileged communities and individuals. We believe that everyone deserves an equal opportunity to lead a fulfilling life and contribute to society. Our organization was founded with the goal of promoting social equality, environmental sustainability, and human rights through sustainable development initiatives.

Vision

We envision a world where every person has access to basic necessities, education, and healthcare, and can lead a fulfilling life free from discrimination.

Mission

We envision a world where every person has access to basic necessities, education, and healthcare, and can lead a fulfilling life free from discrimination.

Founders की कलम से….

नमस्कार! प्रेरय की सोच मुझे कहाँ से आई, इसके लिए मैं आपसे अपनी ज़िंदगी फास्ट-ट्रैक मोड में साझा करना चाहती हूँ।

मैं दिल्ली में ही पली-बढ़ी हूँ पर अपने माता-पिता के साथ मैं अपने गाँव जाया करती थी। वहाँ हमारे आम और लीची के बागानों में घूमना मुझे बहुत पसंद था। किसी तरह की कोई कमी नहीं थी।

फिर मेरी शादी गाँव में ही हो गई। अपने ससुराल जाकर मैंने अपने आस-पास पहली बार गरीबी को अनुभव किया। मैंने गरीबी पहले भी देखी ज़रूर थी पर उसका इतना गहरा अनुभव मुझे पहली बार हुआ था। शुरुआत में कुछ समय तो मैंने वहाँ adjust होने की कोशिश कि पर मैं बीमार रहने लगी और फिर मेरे पति मुझे वापिस दिल्ली ले आए। धीरे-धीरे वक्त गुज़रता गया और मेरी ज़िंदगी पटरी पर आने लगी। परिवार को संभालने की जद्दो-जहद में ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा कहाँ निकल गया, पता ही नहीं चला।

पर इस पूरे वक्त में, मैं जितनी बार भी गाँव गई, कुछ बातें मुझे बार-बार परेशान करती थी। जैसे बुजुर्ग-विधवा महिलाओं की स्थिति बहुत दयनीय थी, कोई उनकी देख-रेख नहीं करता, पूरे दिन में वे एक बार भी भर पेट खाना नहीं खा पाती थी।

जिन्होंने मेरी शादी के बाद अपने बेटी की तरह मेरा स्वागत किया, आज उन्हें इस हालत में देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा था। पर सबसे ज्यादा दुख मुझे तब होता है, जब मैं उन बच्चियों को विधवा का दयनीय जीवन जीते देखती हूँ जिन्होंने तब जन्म भी नहीं लिया था जब मैं शादी करके घर आई थी। उनके बारे में सोचकर ही मेरी आँखें भर आती हैं।

पर उनकी जीवन-शक्ति से ही मुझे प्रेरणा मिलती है। मैं अक्सर जरूरत के हिसाब से उनकी छोटी-मोटी मदद करती रहती थी पर मुझे ऐसा लगता था ये काफी नहीं है। मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। फिर क्या, मैंने परिवार में इस बारे में बात की और हमने प्रेरय की शुरुआत की। अब बस यही उम्मीद है की हम चल पड़े हैं और आगे कारवां जुड़ता जाएगा। आपसे यही request है कि आप भी हमारे इस cause में हमारे साथ जुड़ें और इसे अपना cause बनाएँ।

girl, child, smile-517524.jpg

“A simple recipe for happiness is to spread KINDNESS wherever you go.”

children, boy, girl-82272.jpg

Smile Bank…

Donate a Song...

Address: Near National School, Chirawa, Khetri, Rajasthan

 

 

Contact us: +91 787 441 4889

email: [email protected]